Skip to main content

Posts

Showing posts from 2017

M.C.B( Mini circuit breaker )- मिनी सर्किट ब्रेकर -किया होता है

  आधुनिक समय में फ्यूज का स्थान एम.सी.बी ने ले लिया है । एम सी बी का प्रयोग काफी अधिक बढ़ गया है क्योंकि - एम.सी.बी इसकी स्थापना अत्यधिक सरल तथा सुन्दर होती है । एम.सी.बी अधिक भरोसेमन्द है । एम.सी.बी शोर रहित और धुंआ रहित है । एम.सी.बी को देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है । एम.सी.बी में करंट लगने का डर नहीं होता । दोष पड़ने पर संचालित करना बेहद सरल है । दोष दूर करने पर केवल स्विच की नॉब को ऊपर उठाना होता है । तुरन्त ऑपरेट हो जाता है । ये ओवरलोड करंट के चौथे भाग पर ही परिपथ काट देता है । एम.सी.बी की स्थिति देखकर ही दोष वाले सर्किट का पता लगाया जा सकता है ।